11 March, 2017

Zinda song from Naam Shabana is fierce

The Makers of Naam Shabana has launched a new song Zinda from the film featuring Taapsee Pannu.


The song shows you what exactly goes behind in making of a spy. 

The hard work behind Taapsee's role as Shabana and her daredevil stunts is all that you get to watch in the new song from the film.

'Naam Shabana' is India's first spin-off, based on Taapsee's character in Neeraj Pandey's 'Baby.' We see the actress play the titular role in a never-seen-before action-packe d avatar.

The trailer of Naam Shabana has already intrigued audiences and everyone is looking forward to stellar performances by the cast

Gulshan Kumar and Cape of Good Films presents, A Plan C Studios production Neeraj Pandey's Naam Shabana directed by Shivam Nair is all set to release on 31st March 2017.

’सत्या’ को मुंबई, गुजरात और पंजाब में मिला अच्छा प्रतिसाद

 ’सत्या’ को मुंबई, गुजरात और पंजाब में मिला अच्छा प्रतिसाद

गायिकी के सिरमौर व पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ 10 मार्च से मुंबई, गुजरात और पंजाब में प्रदर्शित की गई है, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। फिल्म देखने आये दर्शकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया और सभी ने मुक्त कंठ से फिल्म की खूब प्रशंसा की। यह फिल्म बालाजी फिल्म्स प्रा. लि. द्वारा मुंबई और गुजरात में रिलीज किया गया है। सवालों के जवाब में नवरंग सिनेमा मुंबई में फिल्म देखने  आये सिनेप्रेमियों ने कहा कि ’फिल्म बहुत ही बढ़िया बनाई गयी है। पवन सिंह का ऐक्शन बहुत ही अच्छा लगा है। उन्होंने लाजवाब एक्टिंग की है। खासकर उनका डायलॉग ’’मैं इस देश का हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है ! सीना चीरके दिखा दूँगा, अंदर बैठा हिन्दुस्तान है !!’’ उनकी बॉडी और लुक बहुत ही अच्छी लग रहा है। फिल्म की मुख्य नायिका अक्षरा सिंह का एक्टिंग काबिले तारीफ है। हमेशा की तरह पवन सिंह और अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी बहुत ही अच्छी लग रही है। फिल्म के सभी गाने बहुत ही अच्छे हैं। पवन सिंह के साथ ’राते दिया बुता के...’  गाने में आम्रपाली दूबे और ’लुलिया का माँगेले...’ निधि झा का डान्स अच्छा लगता है। अनु उपाध्याय का भी काम अच्छा लगा। यह फिल्म अच्छी बनी है और हर किसी को बार बार देखना चाहिए।’ 
पावर स्टार पवन सिंह के हैरतअंगेज कारनामों से सजी श्याम घनश्याम फिल्म इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ’सत्या’ के कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ आइकॉन क्वीन अक्षरा सिंह की रोमांटिक जोड़ी है। पहली बार इस फिल्म में दो दक्षिण भारतीय फाईट मास्टर रॉकी राजेश और बाजी राव से एक्शन दृश्यों की शूटिंग करवाये हैं। साथ ही दो दिन तक हेलीकॉप्टर से भी शूटिंग की गई है। फिल्म के निर्माता राधेश्याम लुहार, गजानंद चैहान हैं। लेखक वीरू ठाकुर तथा संगीतकार छोटेबाबा हैं। छायांकन देवेन्द्र तिवारी, नृत्य राम देवन, संकलन दीपक जौल का हैं। प्रोडक्शन कन्ट्रोलर अरशद शेख ’पप्पू’ हैं। मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं। पी.आर.ओ. रामचन्द्र यादव - सर्वेश कश्यप हैं।  मुख्य भूमिका में पवन सिंह के साथ अक्षरा सिंह, अनु उपाध्याय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, विपिन सिंह, जय सिंह, लोटा तिवारी, मुकेश तिवारी, राहुल वर्मा, राधेश्याम जीवराजजी लुहार तथा दयाशंकर पाण्डेय आदि हैं। मुख्य आकर्षक भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और निधि झा हैं।

Yogesh Lakhani bags Lokmat Corporate Excellence award

Yogesh Lakhani of Bright Outdoor won Lokmat Corporate Excellence award in media & ooh category for brand excellence in outdoor media.

Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Pvt Ltd is the biggest name in outdoor OOH business.He just got the best Corporate Excellence award in media & ooh category for brand excellence in outdoor media. 

More filmy news at: www.filmytown.com

Sunil Prabhu,Railway Minister and Vijay Darda,Chairman- Editor-in-chief Lokmat Media pvt ltd gave the award to him. Yogesh lakhani also met Vivek Oberoi,Chief Minister Devendra Fadnavis and Finance Minister Sudhir Mungantiwar at this award function.